बिहार: ऑनलाइन ठगी से बनाई अकूत संपत्ति, आलीशान मकान देख पुलिस भी हैरान

बिहार की बेगूसराय पुलिस और हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दुनहीं गांव में छापामारी कर साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मास्टरमाइंड तथा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची पुलिस ने जब ठग के घर पर लग्जरी गाड़ियां और दर्जनों एटीएम कार्ड (ATM Card) सहित अन्य संदेहास्पद वस्तुओं को देखा तो भौंचक रह गई.

बेगूसराय और शिमला साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी गिरोह चलाते थे. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गढ़पुरा थाना पुलिस के सौजन्य से शिमला पुलिस ने दुनहीं गांव में छापेमारी कर नंदन पंडित का पुत्र प्रदुवन उर्फ करण पंडित को गिरफ्तार किया. एक अन्य युवक जो साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड है, उसे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम विशाल कुमार पाल है जो फिनो बैंक का एजेंट है.

आरोपी ने पैतृक गांव में बना रखा है करोड़ों का घर
साइबर क्राइम ब्रांच शिमला के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि प्रदुवन के घर से एक फोर्ड कंपनी का लग्जरी कार के साथ 6500 रुपये नगद, एक लैपटॉप, आठ एटीएम, विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 50 सिम और छह मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शिमला के व्यवासाई भवन कुमार द्वारा 23 अगस्त 2019 को पुलिस स्टेशन बल, जिला मंडी में कांड संख्या 238/19 के अंतर्गत साइबर क्राइम का मामला दर्ज कराया था, जिसमें उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 24 लाख रुपये निकालने की शिकायत की गई थी. इसमें 12 लाख लोन का और 12 लाख सेविंग अकाउंट में थे.